राजस्थान के हर बूथ पर दस यूथ का लक्ष्य जल्द पूरा करेंगेः पीयूष शर्मा

Girish Saini Reports

राजस्थान के हर बूथ पर दस यूथ का लक्ष्य जल्द पूरा करेंगेः पीयूष शर्मा

जयपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक और राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने राजस्थान में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ेगी। आप पार्टी के युवा नेता पीयूष शर्मा ने विशेष बातचीत में बताया कि बैठक में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से आए कार्यकर्ताओं को संभाग अनुसार बांट कर सबके साथ अलग-अलग बैठक की गई। इस मौके पर टोल फ्री नंबर भी लांच किया गया। सभी प्रदेशवासियों से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की गई। पीयूष शर्मा ने बताया कि राजस्थान वासी 8080809064 पर मिस कॉल कर पार्टी से जुड़ सकते हैं। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं के सुझाव लिए गए। युवा आप नेता शर्मा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। चुनावी रणनीति के तहत प्रथम चरण में संगठन निर्माण पर फोकस रहेगा। ब्लॉक, ग्राम पंचायत और बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा। एक बूथ-दस यूथ का लक्ष्य रखा गया है। यह लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इसके पश्चात कार्यकर्ताओं की योग्यता और वरिष्ठता के अनुसार उन्हें संगठन की जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। One attachment • Scanned by Gmail