स्वतंत्रता दिवस पर गुरुग्राम विश्वविद्यालय में किया शहीदों को याद।
गिरीश सैनी Report

रोहतक। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने जीयू परिसर में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देश भक्ति के गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस स्वयंसेवकों ने परेड निकाल कर सलामी दी। देश के लिए शहीद होने वाले जवानों को नमन करते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में स्वतंत्रता से अधिक मूल्यवान कुछ भी नहीं है। इसलिए इस आजादी को बनाए रखने व देश को आगे बढ़ाने के लिए हमें अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 2025 तक नई शिक्षा नीति को लागू करने का संकल्प लिया है। जीयू इस संकल्प को पूरा करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है। समारोह में कुलपति ने छात्र कल्याण विभाग द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इसके साथ ही उन्नत भारत अभियान के तहत कांकरौला गांव में जीयू के निर्माणाधीन परिसर में लोगों को तिरंगा वितरित किया गया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह, डीन मीडिया स्टडी डॉ. राकेश योगी, डीन टैक्निकल स्टडी अशोक खन्ना, पीआरओ कपिल सहित अन्य प्राध्यापक, गैर शिक्षक कर्मी व विद्यार्थी मौजूद रहे।