Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर बन रहे हैं ये शुभ संयोग, शुभ फल पाने के लिए राशि के अनुसार करें ये काम

जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है. इस दिन कान्हा को प्रसन्न करने के लिए भक्त पूजा पाठ करते हैं. व्रत रखते हैं और भगवान की प्रिय चीजें उन्हें अर्पित करते हैं. इस दिन राशि के अनुसार चीजें अर्पित करने से शुभ लाभ की प्राप्ति होती है.

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर बन रहे हैं ये शुभ संयोग, शुभ फल पाने के लिए राशि के अनुसार करें ये काम

हिंदू धर्म में हर दिन का विशेष महत्व है. भाद्रपद माह की शुरुआत हो चुकी है. इस माह में कई बड़े पर्व जैसे जन्माष्टमी आदि भी आते हैं. इस बार जन्माष्टमी 18 अगस्त के दिन मानई जाएगी. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के रोहिणी नक्षत्र में श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. इस दिन देशभर में धूमधाम से श्री कृष्ण का जन्मदिवस मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. जन्माष्टमी के दिन कई शुभ संयोगों का निर्माण हो रहा है. इस दिन महिलाएं जन्माष्टमी का व्रत रखती है. व्रत का पारण रात 12 बजे के बाद श्री कृष्ण के जन्मोचत्सव के बाद किया जाता है. इस दिन फलाहार किया जाता है.इस बार जन्माष्टमी पर कई शुभ योग बन रहे हैं. इन शुभ संयोग में अगर श्री कृष्ण को राशि के अनुसार चीजें अर्पित की जाएं, तो उन्हें विशेष फल की प्राप्ति होती है. जन्माष्टमी के दिन बन रहे हैं ये शुभ संयोग 18 अगस्त,गुरुवार के दिन इस बार वृद्धि योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन अबिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 05 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 56 मिनट तक रहेगा. वहीं, वृद्धि योग का निर्माण 17 अगस्त की रात 8 बजकर 56 मिनट से शुरू होकर 18 अगस्त रात 8 बजकर 41 मिनट तक है. ज्योतिष अनुसार जन्माष्टमी के दिन ध्रुव योग 18 अगस्त रात 8 बजककर 41 मिनट से लेकर 19 अगस्त 8 बजकर 59 मिनट तक रहेगा. इस दिन जन्माष्टमी का पर्व दो दिन 18 और 19 अगस्त को मनाया जाएगा. राशि के अनुसार अर्पित करें ये चीजें मेष - इस राशि के लोग भगवान श्री कृष्ण को मक्खन और चीनी का भोग लगाएं. साथ ही, कपड़े अर्पित करें. वृष - इस राशि के भक्त लड्डू गोपल को चांदी की चीजों से सजाएं और मक्खन अर्पित करें. मिथुन - ज्योतिष शास्त्र के अनुसार श्रीकृष्ण को लहरिया वस्त्र पहनाएं. साथ ही, दही चढ़ाएं. कर्क - जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को सफेद रंग के वस्त्र पहनाएं. दूध और केसर का भोग लगाएं. सिंह- इस राशि के जातक गुलाबी रंग के वस्त्र पहनाएं. भोग के लिए श्री कृष्ण की प्रिय मक्खन और चीनी का भोग लगाएं. कन्या- श्रीकृष्ण का हरें रंग और इसी रंग के वस्त्रों से ऋंगार करें. साथ ही, मावा बर्फी चढ़ाएं. तुला- श्री कृष्ण को गुलाबी या केसरिया रंग के वस्त्र पहनाएं. मक्खन- चीनी का भोग लगाएं. वृश्चिक - लाल वस्त्रों से कान्हा को सजाएं. मावा, मक्खन या घी का भोग लगाने से श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होगी. धनु - पीले वस्त्र और पीले रंग की मिठाई अर्पित करने से श्री कृष्ण प्रसन्न होते हैं. मकर- इस राशि के जातक नारंगी रंग के कपड़े श्री कृष्ण को पहनाएं. चीनी का भोग शुभ फलदायी है. कुंभ- नीले रंग के कपड़े पहनाएं और बालूशाही का भोग लगाएं. मीन - ज्योतिष के अनुसार श्रीकृष्ण को पीतांबरी पहनाएं. केसर और मावा अर्पित है.