Pak PM Warned: 'अपने कपड़े बेचकर सस्ता आटा दूंगा', जानिए पाक पीएम ने किसे दिया यह अल्टीमेटम
भारी महंगाई को लेकर पाकिस्तान में सियासत तेज हो गई है।

अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री व इमरान खान के खास महमूद खान को चेतावनी दी है। शरीफ ने कहा कि अगर सीएम खान ने अगले 24 घंटे में लोगों को सस्ता आटा मुहैया नहीं कराया तो वह अपने कपड़े बेचकर यह उपलब्ध कराएंगे। पीएम ने रविवार को ठाकारा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते कहा हुए, 'मैं अपना वादा दोहराता हूं, मैं अपने कपड़े बेचूंगा और लोगों को सबसे सस्ता गेहूं का आटा उपलब्ध कराऊंगा पीएम ने रविवार को ठाकारा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते कहा हुए, 'मैं अपना वादा दोहराता हूं, मैं अपने कपड़े बेचूंगा और लोगों को सबसे सस्ता गेहूं का आटा उपलब्ध कराऊंगा।