ब्रह्मकुमारी केंद्र में मनाया जन्माष्टमी उत्सव।
गिरीश सैनी Report

रोहतक। शीला बाईपास स्थित ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। बतौर मुख्यातिथि एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन, बहन रक्षा, बहन मोनिका, बहन वंदना, बहन कुसुम व बिग्रेडियर हरबीर सिंह ने भगवान श्रीकृष्ण के समक्ष दीप प्रज्जलवित कर समारोह का शुभारंभ किया।इस मौके पर बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की। उपस्थित भक्तजनों ने कृष्ण लीलाओं पर मंत्रमुग्ध हो कर नृत्य किया। मुख्यातिथि राजेश जैन ने उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें भी श्रीकृष्ण की तरह मन को शुद्ध और पवित्र बनाना होगा। श्रीकृष्ण गुणों के धनी थे। हमें उनके गुण अपने जीवन में अपनाते हुए सच्चे रास्ते पर चलना चाहिए। बहन रक्षा ने सभी अतिथियों को पुष्प व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारा भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।