राजकीय महाविद्यालय, सांपला का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू।

Girish Saini Reports

राजकीय महाविद्यालय, सांपला का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू।

रोहतक। राजकीय महाविद्यालय, सांपला का सात दिवसीय एनएसएस शिविर वीरवार को गढ़ी सांपला में प्रारंभ हुआ। प्राचार्य डॉ. परम भूषण आर्य ने बतौर मुख्यातिथि इस एनएसएस शिविर का उद्घाटन किया। डॉ. आर्य ने इस अवसर पर एनएसएस वालंटियर्स को समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एनएसएस समाज सेवा का उपयुक्त मंच प्रदान करता है। विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ अपने सामाजिक सरोकारों से जुड़ें और एनएसएस के माध्यम से उन्हें पूरा करें। सांध्यकालीन सत्र में डॉ. हरदीप राठी ने स्वसंसेवकों को एनएसएस की महत्ता से अवगत करवया। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों को जीवन में लक्ष्य तय करने और लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत से जुट जाने का आह्वान किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक लठवाल इस सात दिवसीय एनएसएस शिविर का संचालन एवं समन्वयन कर रहे हैं। डॉ. दीपक लठवाल ने उद्घाटन सत्र में मंच संचालन किया तथा अंत में आभार जताया।