गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने किया एमओयू साइन, शुरू होंगे 6 नए पैरामेडिकल कोर्सेज।

गिरीश सैनी Report

गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने किया एमओयू साइन, शुरू होंगे 6 नए पैरामेडिकल कोर्सेज।

रोहतक। पैरामेडिकल के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं के मद्देनजर गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने मंगलवार को पवित्रा इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज के साथ एक एमओयू साइन किया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि इस एमओयू के तहत पैरामेडिकल के इच्छुक छात्रों के लिए पवित्रा इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में गुरुग्राम विश्वविद्यालय का एक ऑफ साइट परिसर खोला गया है। इस परिसर में छात्रों के लिए विभिन्न पैरामेडिकल कोर्सेज शुरु रकए जाएंगे। एमओयू पर जीयू की ओर से कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह और पवित्रा इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज की तरफ से डॉ धनंजय कुमार ने हस्ताक्षर किए। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि जीयू छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। समय की मांग के अनुसार छात्रों के बेहरीन भविष्य के लिए रोजगारपरक कोर्सों पर ज्यादा ध्यान देते हुए इस प्रकार के और भी एमओयू साइन किए जाएंगे। ताकि छात्रों को बेहतरीन प्रोफेशनल्स के रूप में अच्छे रोजगार के अवसर मिल सकें। जीयू प्रवक्ता कपिल ने बताया कि जीयू के इस ऑफ साइट परिसर में शुरू होने वाले छह पैरामेडिकल कोर्सेज में डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, बीएससी (ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी), बीएससी (रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी) तथा बीएससी (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी) शामिल हैं। इन कोर्सेज के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे।