योगी ने की नितिन गडकरी से मुलाक़ात, केंद्रीय मंत्री ने दी जीत की बधाई
न्यूज़ डेस्क रिपोर्ट
नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने से बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। इसी कड़ी में सोमवार को आज उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।
योगी आदित्यनाथ सुबह गडकरी के आवास पर पहुंचे और उनसे शिष्टाचार भेंट की। 45 मिनट चली बैठक में यूपी में चल रहे तमाम हाइवे प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा हुई।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फूलों का गुलदस्ता देकर योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया और उन्होंने उत्तर प्रदेश में मिली जीत की बधाई दी। दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक वार्ता चली।
इस मुलाकात को लेकर ट्वीट करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "आज माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। 'नए उत्तर प्रदेश' की संकल्पना को साकार करने में आपका विशिष्ट सहयोग प्राप्त हो रहा है। अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए माननीय केंद्रीय मंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद।"
योगी से मुलाकात के बाद नितिन गडकरी ने भी ट्वीट किया और उम्मीद जताई की डबल इंजन की सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी, उन्होंने ट्वीट किया "मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार जनता की कसौटी पर खड़ी उतरेगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर उत्तर प्रदेश की जनता और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं।"