हरियाणवी फोक आइकॉन अवार्ड से सम्मानित हुए प्रतिष्ठित संस्कृति कर्मी रघुविंद्र मलिक

Girish Saini Reports

हरियाणवी फोक आइकॉन अवार्ड से सम्मानित हुए प्रतिष्ठित संस्कृति कर्मी रघुविंद्र मलिक

करनाल। हरियाणवी कला एवं संस्कृति के संरक्षण में अमूल्य योगदान के लिए प्रतिष्ठित संस्कृति कर्मी रघुविंद्र मलिक को करनाल में आयोजित छठे हरियाणवी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हरियाणवी फोक आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि रोहतक निवासी प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार एवं संस्कृति कर्मी रघुविंद्र मलिक भावी पीढ़ी के लिए हरियाणवी हेरिटेज को सहेज कर रखने का काम बखूबी कर रहे हैं। दशकों से इस काम को एक मिशन की तरह लेकर चल रहे रघुविंद्र मलिक के खजाने में अतीत की ऐसी सैकड़ों धरोहरें मौजूद हैं जो अब लुप्तप्राय हैं। अक्सर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उन द्वारा सृजित हरियाणा की धरोहर प्रदर्शनी लगाई जाती है। हरियाणवी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम में पूर्व आईपीएस अधिकारी सुमन मंजरी ने रघुविंद्र मलिक को हरियाणवी फोक आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया।