गोप्लानी परिवार में आई एक नन्हीं परी
ravinder singh report
राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हॉल में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में अदिति और सारांश के घर आई नन्हीं बिटिया टियाना का नामकरण संस्कार किया गया। इस कार्यक्रम में मंदिर में महाआरती और भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मीना बजाज, बलराम गोप्लानी, विमला शर्मा, यतेंद्र शर्मा, इंदू बाला शर्मा, सत्यम कुमारम त्रिवेदी, कमलेश भट्ट, लालाराम मीणा, काजल राज भाटी और समस्त गोप्लानी परिवार मौजूद थे। सबने बिटिया और के उज्जवल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और बधाइयां दी।