मॉडल स्कूल महम के विद्यार्थियों ने नशे के खिलाफ निकाली जागरूकता साइकिल रैली।
Girish Saini report

रोहतक, गिरीश सैनी। महम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र मीना ने बुधवार को महम स्थित मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। इस दौरान प्रभारी थाना निरीक्षक रमेश सिंह व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। स्कूल स्टाफ द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महम व प्रभारी थाना महम को पौधे देकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा कि हमें ड्रग्स, नशीली दवाईयां, नशीले पदार्थ व शराब के सेवन से दूर रहना चहिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा नशे के खिलाफ निकाली गई साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने पंपलेट के माध्यम से नशे का उपयोग न करने व उससे होने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोई भी व्यक्ति नशे की रोकथाम से संबंधित सूचना देने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा 90508-91508 पर निशुल्क कॉल कर सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।