बूंदी पुलिस की 65 टीमों के 400 पुलिसकर्मियों का छापा, अलग-अलग जगह से 281 अपराधी पकड़े
ravindeer singh report

बूंदी पुलिस ने सक्रिय और आदतन अपराधियों के खिलाफ शनिवार से रविवार तक धरपकड़ अभियान चलाकर 281 अपराधियों को डिटेन किया है। इस छापेमार कार्रवाई में 65 टीमों में 400 पुलिसकर्मी शामिल रहे। जिन्होंने 234 अलग-अलग जगहों पर रेड डाली। बूंदी जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक बून्दी पुलिस ने शनिवार रात और रविवार सुबह सक्रिय और आदतन अपराधियों के धरपकड के लिए विशेष अभियान चलाया। कोटा रेंज पुलिस आईजी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बूंदी, महिला एवं अनुसंधान सेल, सभी सर्किल ऑफिसर, थानाधिकारियों और इंस्पेक्टर्स के नेतृत्व में थाना स्तर पर 65 टीमों का गठन किया। जिसमें 400 पुलिस जवानों का जाप्ता लगाकर 234 स्थानों पर रेड डाली गई। पुलिस ने कार्रवाई में 281 अपराधियों को डिटेन किया है। इन धाराओं में पकड़े गए अपराधी अभियान के दौरान 249 आरोपियों के खिलाफ धारा 151 दण्ड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही, 9 के खिलाफ धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में कार्रवाई कर 6 छुरा, 2 चाकू, 1 तलवार को जप्त किया है। 5 कार्रवाई धारा 19/ 54 एक्साइज एक्ट में दर्ज कर 222 पव्वा देशी शराब, 1.25 लीटर हथकड शराब और 3 कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर 450 ग्राम डोडा चूरा, 520 ग्राम ग्राम गांजा, 2 गाम स्मैक जब्त की गई। जबकि 5 कार्रवाइयों में विभिन्न प्रकरणों में वांटेड चल रहे 5 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गए। बूंदी पुलिस ने आदतन और हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ एक्शन लिया। अभियान के दौरान अवैध मादक पदार्थ के तस्कर, अवैध शराब के तस्कर, अवैध आर्म्स के तस्कर भी पकड़े गए।