वाईआरसी में विशिष्ट योगदान के लिए डॉ. कपिल मल्होत्रा सम्मानित।
Girish Saini Reports

रोहतक। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा हाल ही में गीता ज्ञान संस्थान, कुरुक्षेत्र में आयोजित राष्ट्रीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में एमडीयू के वाईआरसी काउंसलर डॉ. कपिल मल्होत्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यूथ रेड क्रॉस के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए हरियाणा रेड क्रॉस की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता तथा महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने डॉ. कपिल मल्होत्रा को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया और उनकी सेवाओं की सराहना की। वाईआरसी के इस प्रशिक्षण शिविर में एमडीयू के पांच वाईआरसी वालंटियर्स ने भाग लिया, जिसमें प्रतीक मलिक को बेस्ट वाईआरसी वालंटियर (कोआर्डिनेशन) चुना गया। वाईआरसी वालंटियर लोकेश ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।