भाजपा सरकार ने रोहतक को बना दिया गड्ढों का शहरः विधायक बीबी बतरा - शहर की सड़कों की दुर्दशा पर विधानसभा में जमकर बरसे विधायक।
Girish Saini Reports

रोहतक। हरियाणा विधानसभा में बुधवार को रोहतक की टूटी सड़कों का मामला जमकर गूंजा। कांग्रेस विधायक दल के चीफ व्हिप एवं रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा ने रोहतक की टूटी सड़कों के मामले पर सदन में सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को खड्डों की सरकार ना बनाइए। सदन में बोलते हुए रोहतक से विधायक बतरा ने रोहतक नगर निगम के मेयर के बयान का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा कि शहर के हालात ठीक करने को लेकर भाजपा के मेयर खुद को विवश और असमर्थ बता रहे हैं। विधायक ने कहा कि उन्होंने 2019 से 2022 तक पूंजीगत व्यय का ब्यौरा मांगा था। इसका जो अधिकृत जवाब उन्हें दिया गया है उसमें बताया गया है जीरो। विधायक बतरा ने कहा कि या तो जो जवाब उन्हें दिया गया है वह गलत है या आज जो सदन में सरकार द्वारा जवाब दिया जा रहा है वह गलत है। उन्होंने कहा कि केवल करनाल और हिसार में ही पूंजीगत व्यय की हालत ठीक है। इसके साथ ही विधायक भारत भूषण बतरा ने 4 मई 2022 को रोहतक के जाट कॉलेज मैदान में हुई भाजपा की सभा का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा रोहतक को 120 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई थी। विधायक ने पूछा कि यह रुपये कहां गए? उन्होंने शहर की सड़को की दुर्दशा पर बोलते हुए कहा कि दिल्ली रोड की हालत को लेकर उन्होंने शोर मचाया तो वह अब बन गई है, लेकिन उसकी हालत ठीक नहीं है। इसी प्रकार बाबा मस्तनाथ मठ के साथ से जाने वाली सड़क की हालत काफी दयनीय है। वहां वाहनों का चलना बहुत मुश्किल है। यही हाल सोनीपत रोड से नांदल भवन की तरफ जाने वाले रास्ते का है। उन्होंने कहा कि रोहतक शहर का कोई ऐसा भाग नहीं है जहां सड़कें टूटी हुई ना हो। विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए विधायक बतरा ने कहा कि पंचकूला में भी गड्ढों का बुरा हाल है, लेकिन आप शक्तिशाली हैं तो उन्हें ठीक करवा लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा वह सदन में आश्वासन चाहते हैं कि रोहतक की सड़कें कितने दिन-कितने महीने में अच्छी हालत में होंगी? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या रोहतक नगर निगम को कोई स्पेशल ग्रांट मिलेगी अथवा नहीं? विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि बेशक मेरे शहर को कुछ और मत दो, लेकिन नागरिकों को सड़क और पानी तो सही दे दो