चाकू से जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार।

Girish Saini Report

चाकू से जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार।

रोहतक। रोहतक पुलिस ने हिसार रोड रोहतक के पास तीन युवकों पर चाकुओं से जानलेवा हमले की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। प्रभारी थाना शहर रोहतक पीएसआई राजू सिंधू ने बताया कि 13/14.03.2023 को पुलिस को सूचना मिली कि समीर, तुषार व मोहित निवासीगण अम्बेडकर नगर रोहतक लडाई-झगडे में घायल होकर पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल हुए है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। समीर की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि 13.03.2023 की रात को समीर अपने दोस्त तुषार व मोहित के साथ ममता रानी वाली गली चौक हिसार रोड पर खडे थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर कुनाल, सन्नी, पवन उर्फ चिंटू अपने अन्य एक साथी सहित आए व समीर और उसके दोनों दोस्तों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। चारो युवकों ने समीर व उसके दोनो दोस्तों पर जान से मारने की नीयत से चाकुनूमा हथियार से वार किए। समीर व उसके दोस्तों के शोर मचाने पर चारों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। समीर के कान के पास व दोनों दोस्तो के पेट पर वार किए हुए थे। जो इलाज के पीजीआईएमएस रोहतक मे दाखिल हुए। मामले की जांच के दौरान 15.03.2023 को वारदात में शामिल आरोपी सन्नी व कुनाल निवासीगण राम लीला पडाव रोहतक को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपी फरार चल रहे है, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम निरंतर छापेमारी कर रही है।