जेड ग्लोबल के कार्निवल में बच्चों ने दिखाया हुनर।

Girish Saini Reports

जेड ग्लोबल के कार्निवल में बच्चों ने दिखाया हुनर।
जेड ग्लोबल के कार्निवल में बच्चों ने दिखाया हुनर।

रोहतक। जेड ग्लोबल स्कूल की नई शाखा का परिचय कराते हुए अभिवृद्धि नया अध्याय सफलता की ओर नया कदम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने किया। गणेश वंदना से प्रारंभ इस कार्यक्रम में विभिन्न कैटेगरी के प्रतिभाशाली छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभिन्न आयु वर्ग के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम में विभिन्न खेलों के स्टॉल्स जैसे कोला रिंग, ग्लास टॉस, मेक अ ब्रेक, स्पिन द बॉल आदि आयोजित किए गए। इसके अलावा रोमांचक एक्टिविटीज जैसे हॉट एयर बैलून, एटीवी बाइक, बाउंसी, नॉकआउट, बुल बाउंसी, रोलर जार्ब, सैग्वे और शूटिंग आदि का भी अतिथियों ने लुत्फ उठाया। रैंप वॉक में प्रीटी मॉम, बेस्ट ड्रेस्ड मॉम व डैड का खिताब जीतने वाले अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मेयर मनमोहन गोयल, रामचेत तायल, मदनलाल गोयल व डॉ. पीके मारवाह ने शिरकत की।