पेपरलीक लाखों युवाओं के भविष्य के साथ छल- राज्यपाल
Sangeeta Tanwani report
सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक को लेकर अब राज्यपाल कलराज मिश्र ने तल्ख तेवर दिखाए हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पेवर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल एक्शन प्लान बनाने को कहा है। राज्यपाल ने कहा कि पेपरलीक होना लाखों युवाओं से छल है। राज्यपाल ने पेपर लीक करने में शामिल कोचिंग सेंटर्स, संगठित अपराधियों और भर्ती संस्थानों के पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। राज्यपाल ने गहलोत को पेपर लीक प्रकरण और कोटा में कोचिंग संस्थाओं में छात्र-छत्राओं की बढ़ती आत्महत्या प्रकरणों में तत्कल कार्रवाई करने के लिए अलग से लेटर लिखे हैं। राज्यपाल ने कोचिंग संस्थाओं के प्रभावी नियंत्रण, फीस तय करने, स्टूडेंट में तनाव और दबाव रहित टीचिंग, साप्ताहिक अवकाश, उचित स्वास्थ्य देखभाल, योग और खेल के जरिए टेंशन मैनेजमेंट जैसे मुद्दों को शामिल करते हुए कुछ किए जाने के सुझाव दिए। राज्यपाल ने स्किल यूनिवर्सिटी एक्ट में संशोधन किए जाने पर भी चर्चा की।