एनएसएस वालंटियर्स जरूरतमंदों के प्रति करूणा एवं सहयोग भाव बनाए रखेः प्रो. सोनिया मलिक
Girish Saini Reports
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना सेल द्वारा बुधवार को एंपैथी एंड सिंपैथी विषयक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. राजकुमार ने इस जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। प्रो. राजकुमार ने एनएसएस वालंटियर्स को दिव्यांग जनों की समस्या को समझने व महसूस करने का आह्वान किया और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाने की बात कही। मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. सोनिया मलिक ने बतौर रिसोर्स पर्सन इस कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने एनएसएस वालंटियर्स को जरूरतमंदों के प्रति करूणा एवं सहयोग भाव बनाए रखने की बात कही। उन्होंने समाज के जरूरतमंदों की मदद करने के लिए एनएसएस वालंटियर्स से आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने स्वरचित कविता पाठ कर वालंटियर्स को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के दौरान एनएसएस वालंटियर्स ने जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित अर्पण मानसिक दिव्यांग संस्थान की विजिट की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी- डॉ. सोनू, डॉ. अंजू पंवार, डॉ. जितेन्द्र कुमार व डॉ. श्रीभगवान ने अर्पण संस्थान में अपने निजी कोष से खेल का सामान डोनेट किया। इस दौरान एनएसएस वालंटियर्स का स्पेशल बच्चों से इंटरैक्शन करवाते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू करवाया गया। एनएसएस वालंटियर्स ने इस अवसर पर जरूरतमंदों की मदद करने की शपथ ली। अर्पण संस्थान की इंचार्ज नीलम कटारिया ने आभार जताया।