मीडिया क्षेत्र में बहुआयामी विस्तारण के चलते रोजगार तथा उद्यमिता की बेहतरीन संभावनाएः प्रो. गोविन्द सिंह
Girish Saini Reports
रोहतक। मीडिया क्षेत्र में बहुआयामी विस्तारण के चलते आज मीडिया तथा एंटरटेनमेंट उद्योग में रोजगार तथा उद्यमिता की बेहतरीन संभावनाएं हैं। जरूरत है कि विद्यार्थी भाषायी तथा तकनीकी कौशल हासिल करें और अपना करियर लक्ष्य प्राप्त करें। ये उद्गार प्रतिष्ठित मीडिया विशेषज्ञ, भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली के डीन प्रो. गोविन्द सिंह ने बुधवार को एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए व्यक्त किए। प्रो. गोविन्द सिंह ने कहा कि वर्ष 1990 के बाद मीडिया का फैलाव व्यापक स्तर पर हुआ है। प्रिंट मीडिया ही नहीं, रेडियो, टेलीविजन, डिजीटल, जनसंपर्क, कारपोरेट मीडिया में करियर की बेहतरीन संभावनाएं हैं। जरूरत है कि विद्यार्थी इनोवेटिव बने, क्रिएटिव बने तथा मीडिया उद्यमिता में अपनी जगह बनाएं। कंटेंट लेखन तथा पॉडकास्टिंग क्षेत्र में नवीनतम करियर संभावनाओं का विशेष उल्लेख प्रो. गोविन्द सिंह ने किया। प्रो. गोविन्द सिंह ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के शोधार्थियों से भी संवाद किया तथा उनके शोध विषय बारे जाना। विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने मीडिया अध्ययन विशेषज्ञ प्रो. गोविन्द सिंह का विस्तृत परिचय दिया। प्रो. हरीश ने कहा कि प्रो. गोविन्द सिंह के मार्गदर्शन से विद्यार्थी अवश्य लाभान्वित होंगे। प्रो. गोविन्द सिंह ने विभाग के टीवी-रेडियो स्टूडियो की विजिट भी की तथा कार्यप्रणाली की जानकारी ली। प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने स्वागत किया तथा डॉ. नवीन कुमार ने आभार जताया