मादक पदार्थों की तस्करी में वांछित इनामी तस्कर चार साथियों समेत गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जप्त*
bacche bharti report
बाड़मेर 30 दिसंबर। चौहटन थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त शातिर इनामी तस्कर चोखाराम जाट पुत्र पूनमाराम (27) निवासी थाना धोरीमन्ना एवं उसके चार साथियों रमेश कुमार जाट व केसाराम जाट निवासी थाना रामसर, भीखाराम जाट निवासी थाना आरजीटी तथा लख सिंह निवासी थाना सांगड जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया है। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि थानाधिकारी चौहटन भूटा राम सरकारी काम से बाड़मेर जा रहे थे, रास्ते में ओम बन्ना मंदिर के पास एक काले रंग की गुजरात नंबर की स्कॉर्पियो के पास पांच व्यक्ति खड़े थे। संदिग्ध लगने पर पांचों व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। स्कॉर्पियो जैसलमेर निवासी लख सिंह की थी, जिसे कागजों के अभाव में जप्त किया गया। गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों में से चोखाराम जाट मादक पदार्थों की तस्करी का शातिर अभियुक्त है। जो थाना धोरीमन्ना पर दर्ज एनडीपीएस एक्ट के दो मुकदमों एवं थाना सेड़वा पर दर्ज एक मुकदमे में वांछित चल रहा है। थाना धोरीमन्ना के प्रकरण में इनामी अभियुक्त भी है। फिलहाल थाना पुलिस पांचों व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। ------------