संविधान की रक्षा के लिए हमें पहले से भी ज्यादा जागरूक और संगठित होना होगाः सांसद दीपेंद्र हुड्डा
Girish Saini Reports

रोहतक। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने वीरवार को रोहतक में आयोजित कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान वे एकलव्य युवा संगठन द्वारा आयोजित डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता, समानता व भाईचारे की बुनियाद पर संविधान का निर्माण किया। जिसकी मूलभावना व आदर्शों पर आगे बढ़कर भारत आज दुनिया के बड़े देशों की कतार में शामिल हुआ है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है और उसकी मूलभावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार बाबा साहब के संविधान के साथ खिलवाड़ करना बंद करे। संविधान के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए संविधान की रक्षा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिये संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने आह्वान किया कि डॉ. आंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान की रक्षा के लिये हमें पहले से भी ज्यादा जागरुक और संगठित होना पड़ेगा। दीपेंद्र हुड्डा ने सभी को सोनीपत में कांग्रेस पार्टी द्वारा 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर जय भारत सत्याग्रह अभियान के तहत संविधान बचाओ रैली में शामिल होने का न्योता भी दिया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर रैली को सफल बनाने की अपील की। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कमजोर एवं वंचित वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए बाबा साहब का योगदान समाज के हर वर्ग और आने वाली हर पीढ़ी के लिए मिसाल रहेगा। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे दादाजी स्व. रणबीर सिंह हुड्डा ने संविधान निर्मात्री सभा में बाबा साहब के साथ करीब से काम किया। इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा ने कलानौर हलके में कॉलेज मोड़ पर स्व. सेवा पहलवान की मूर्ति का अनावरण किया। गांव मोखरा खेड़ी में सैन समाज सेवा समिति के कार्यक्रम में शिरकत की, गांव खेड़ी महम में बड़ी चौपाल की आधारशिला रखी तथा जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार ने बाबा साहब के नाम पर राई, सोनीपत में डॉ. बीआर आंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी। हुड्डा सरकार ने अपने कार्यकाल में हरियाणा को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार का हब बनाया लेकिन पिछले 9 साल में बीजेपी-जेजेपी ने हर पैमाने पर नंबर-1 रहे हरियाणा को बेरोजगारी, महंगाई, अपराध नशे-चिट्टे, शराब का हब बना दिया है। इसके अलावा केंद्र की यूपीए सरकार से उन्होंने एम्स-2 बाढ़सा परिसर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान समेत कुल 11 और संस्थान मंजूर कराए, ताकि लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिलें और बड़ी संख्या में रोजगार भी मिले। इतना ही नहीं, रेल कोच फैक्ट्री, इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे मेगा प्रोजेक्ट भी मंजूर कराए थे जो हरियाणा की मौजूदा गठबंधन सरकार के नकारेपन के चलते दूसरे प्रदेशों में चले गये। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी, विधायक शकुंतला खटक, प्रो. वीरेंद्र सिंह, बलराम दांगी, संतलाल वाधवा, जगत सिंह काला, राजबीर समानिया, विष्णु चेयरमैन, जिला पार्षद सोनू, निगम पार्षद बिट्टू सरदार, सत्यवान, राम नारायण, कपिल, लीला, निर्मला बल्हारा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।