जरुरतमंदों को किया भोजन वितरित।
Girish Saini Reports

रोहतक। समाजसेवी देविना बधवार ने रामनवमी के मौके पर जरुरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया। डॉ देविना बधवार लम्बे अरसे से फुटपाथ पर रहने वाले जरुरतमंदों को खुद खाना बना कर वितरित कर रही हैं। कोरोना के दौरान भी उन्होंने जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। इस समाज सेवा के लिए उन्हें रोहतक जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। वह जरुरतमंद युवाओं को आत्मनिर्भर होने में मदद के उद्देश्य से खाना पकाने की निशुल्क कक्षाएं भी देती हैं।