चार अगस्त से शुरू होगी बैडमिंटन चैंपियनशिप
गिरीश सैनी Reports

रोहतक। डीबीए (जिला बैडमिंटन एसोसिएशन), रोहतक द्वारा चार अगस्त से नवयुग बैडमिंटन एकेडमी में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 और सीनियर ओपन आयु वर्ग के मैच आयोजित किए जाएंगे। पंवार ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में चयनित होने वाले खिलाड़ी आगामी प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिला रोहतक का प्रतिनिधित्व करेंगे। सात अगस्त को समाप्त होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है। रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन बस स्टैंड के निकट स्थित होटल डीटूएम में प्रतियोगिता संयोजक रितेश दलाल के पास जमा करवाये जा सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात किसी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।