कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीयू के आठ विद्यार्थी चयनित, कुलपति ने दी बधाई।
गिरीश सैनी

बेहतर शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट दिलाने में गुरुग्राम विश्वविद्यालय लगातार सफलतापूर्वक प्रयासरत है। इसी कड़ी में मंगलवार को जीयू के कॉमर्स विभाग के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कंपनी की इस प्लेसमेंट ड्राइव में कॉमर्स विभाग के 21 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जीयू प्रवक्ता कपिल ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनी के अधिकारियों ने विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। विद्यार्थियों द्वारा उत्साह के साथ प्रश्नों के उत्तर दिए गए। इस ड्राइव में 8 विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों में कॉमर्स विभाग के शुभम शर्मा, करण, शबनम, प्रहलाद सिंह, हिमांशी वर्मा, मुस्कान, साक्षी यादव व सलोनी यादव शामिल हैं। सभी चयनित विद्यार्थियों को 2.7 लाख से 3.5 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज प्राप्त होगा। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार ने प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित इस ड्राइव की सराहना की। उन्होंने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उपस्थित कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा महलावत ने भी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।