हिंदू कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने की पौधारोपण अभियान में भागीदारी।
Girish Saini Reports

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी कुमारी व डॉ. प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवकों दीप्ति ,मुस्कान, सागर, रिंपी, यश, अमन, रोहित, निशा, अदिति, केशव, मोहित, साहिल, अरूण, कोमल, सपना, वंदना, भावना आदि ने एमडीयू में आयोजित पौधारोपण अभियान में भाग लिया। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण करे। डॉ. रजनी कुमारी ने इस पौधारोपण अभियान की सराहना करते हुए बताया कि इस पौधारोपण अभियान में हिंदू कॉलेज के 50 एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस कार्यक्रम के दौरान एमडीयू कुलपति प्रो .राजबीर सिंह, एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. राजकुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनू, डॉ. अंजू, डॉ. रजनी कुमारी, डॉ. प्रवीण कुमार और एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे।