वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया बजट, कई योजना की घोषणा, पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य यूपी

वित्त-मंत्री-ने-कहा-कि-ओडीओपी-योजना-से-प्रदेश-में-निर्यात-बढ़ा-है।-ऐतिहासिक-स्मारकों-को-सरक्षित-करने-का-फैसला-लिया-गया-है।-अपराधियों-पर-कठोर-कार्रवाई-कर-रहे-हैं।-सौभाग्य-योजना-में-एक-करोड़-41-लाख-लाभार्थी-हो-गए-हैं।-उन्होंने-कहा-कि-एक-ट्रिलियन-की-अर्थव्यवस्था-बनाने-का-लक्ष्य-है।

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया बजट, कई योजना की घोषणा, पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य यूपी

बजट पेश कर रहे वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में भाजपा को दोबारा मौका देने के लिए धन्यवाद जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं में सुधार किया। सभी जिलों में उत्पादों को बढ़ावा दिया। फिल्म सिटी की स्थापना का फैसला लिया। मुफ्त गैस कनेक्शन भी दिए गए। गरीब लोगों को फ्री राशन देने का फैसला किया गया। किसानों को आर्थिक सहायता दी गई।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 2022-23 में 15 हजार सोलर पंपों की स्थापना होगी। लघु सिंचाई के लिए एक हजार करोड़ रुपये। सभी 1535 थानों पर महिला वीट का गठन किया गया। पीएसी की तीन महिला बटालियन का गठन किया गया। एमएसएम में महिलाओं के लिए 20 करोड़। उर्वरक का वितरण होगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि ओडीओपी योजना से प्रदेश में निर्यात बढ़ा है। ऐतिहासिक स्मारकों को सरक्षित करने का फैसला लिया गया है। अपराधियों पर कठोर कार्रवाई कर रहे हैं। सौभाग्य योजना में एक करोड़ 41 लाख लाभार्थी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पांच एक्सप्रेस वाला देश का पहला प्रदेश बन गया है। उत्तर प्रदेश  पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य बन गया है।