स्वामी दयानंद जयंती पर कार्यक्रम आयोजित।

Girish Saini Reports

स्वामी दयानंद जयंती पर कार्यक्रम आयोजित।

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आर्य समाज के प्रवक्ता नरेश आर्य ने स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन वृतांत पर व्याख्यान दिया। उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों व धार्मिक विचारों से अवगत कराया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार, फिजियोथेरेपी विभाग के डॉ. रामनिवास व प्रकाश सहित विभाग के सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे। इंजीनियर सुनील कुंडू ने धन्यवाद सम्बोधन किया।