ऑनलाइन कैम्पस प्लेसमैंट ड्राइव में जीजेयू के विद्यार्थी चयनित।

Girish Saini Reports

ऑनलाइन कैम्पस प्लेसमैंट ड्राइव में जीजेयू के विद्यार्थी चयनित।

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के पांच विद्यार्थियों का बद्दी, हिमाचल प्रदेश आधारित प्रतिष्ठित कंपनी एडेलमान पैकेजिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में ऑनलाइन कैम्पस प्लेसमैंट ड्राइव के माध्यम से चयन हुआ है। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। प्लेसमैंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्लेसमैंट ड्राइव में प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। भर्ती प्रक्रिया में शामिल प्री-प्लेसमेंट वार्ता के बाद हुई लिखित परीक्षा व व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर विश्वविद्यालय के पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया है। सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के 2023 पासिंग आउट बैच की अन्नू, मुलकराज, शुभम सैनी, वैशाली व विकास शामिल हैं।