छात्राओं को दी घरेलू हिंसा से बचाव की जानकारी।

Girish Saini Reports

छात्राओं को दी घरेलू हिंसा से बचाव की जानकारी।

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ द्वारा -घरेलू हिंसा से महिला सुरक्षा विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता जिला सुरक्षा एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी करमिंदर कौर ने छात्राओं को घर में होने वाली मानसिक व शारीरिक हिंसा से बचाव के बारे में बताया। इस दौरान छात्राओं ने भी इस विषय से संबंधित प्रश्न पूछे। व्याख्यान के अलावा दहेज निषेध विषय पर कविता पाठ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए छात्राओं ने दहेज की कुप्रथा को रोकने के लिए स्वरचित कविताएं प्रस्तुत की। इस प्रतियोगिता में मीनाक्षी प्रथम, अंजलि व जयंती दूसरे तथा तनिका तीसरे स्थान पर रही। निर्णायक की भूमिका डॉ. सीमा व डॉ. नीरज ने निभाई। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब, डॉ. निशा हुड्डा, डॉ. सीमा व डॉ. धनपति सहित अन्य मौजूद रहे।