छात्राओं ने जानी आईएचटीएम की कार्य प्रणाली।

Girish Saini Reports

छात्राओं ने जानी आईएचटीएम की कार्य प्रणाली।
छात्राओं ने जानी आईएचटीएम की कार्य प्रणाली।

रोहतक। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) में शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय, बामला की छात्राओं ने विजिट की। आईएचटीएम निदेशक प्रो. संदीप मलिक ने स्कूल छात्राओं के इस दल का स्वागत करते हुए उन्हें आईएचटीएम में संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। प्रो. संदीप मलिक ने वर्तमान दौर में पर्यटन एवं सत्कार के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि होटल एंड टूरिज्म एक उभरता हुआ क्षेत्र है, जिसमें महारत हासिल कर विद्यार्थी सुनहरा करियर बना सकते हैं। नितेश ने फूड एंड बेवरेज सर्विस लैब तथा एडवेंचर लैब की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। अनुराग ने फ्रंट ऑफिस की महत्ता एवं कार्य से अवगत कराया। डॉ. ज्योति ने हाउसकीपिंग लैब की जानकारी देते हुए इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. शिल्पी तथा विकास डांगी ने पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। नवनीत ने ट्रैवल लैब की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बामला की शिक्षिका मनीषा एवं बीता के साथ इस दल में 35 छात्राएं शामिल रही। इस मौके पर डॉ. मनोज, डॉ. गुंजन मलिक व डॉ. सुमेघ भी मौजूद रहे।