गुजविप्रौवि के दो विद्यार्थियों का कोनिका मिनोल्टा में चयन
Girish Saini reports

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल के सौजन्य से कोनिका मिनोल्टा प्राइवेट लिमिटेड के ऑन-कैंपस प्लेसमैंट ड्राइव में दो विद्यार्थियों का चयन किया गया है। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्लेसमैंट निदेशक प्रताप सिंह ने कहा कि 2010 में स्थापित कोनिका मिनोल्टा प्राइवेट लिमिटेड, जिसे बिजनेस इन इंडिया (बीआईएन) के रूप में भी जाना जाता है, जापान की कोनिका मिनोल्टा इंक की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी है। कंपनी की विशेषज्ञता शीर्ष स्तर के डिजिटल प्रिंटिंग समाधानों के साथ उद्यमों को सशक्त बनाने में निहित है। उन्होंने बताया कि इस ड्राइव में 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्लेसमैंट प्रक्रिया के दौरान हुई बहुविकल्पीय प्रश्न परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों को 4.50 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज के साथ चयनित किया गया है। सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से अतुल श्योराण व कृष्णा तेवतिया शामिल हैं।