रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे एमडीयू के इंटिग्रेटेड पाठ्यक्रम।
गिरीश सैनी Report

रोहतक। एमडीयू के प्रबंधन विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।यह पाठ्यक्रम बेहतरीन रोजगार तथा उद्यमिता के अवसर प्रदान करते हैं। इस संबंध में बुधवार को एमडीयू के आईएचटीएम में मीडियाइंटैरेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमडीयू के डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के वाणिज्य(कामर्स) विभाग, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट स्टडीज एण्ड रिसर्च (इमसॉर) तथा इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एण्ड टूरिज्म मैनजमेंट(आईएचटीएम) के पाठ्यक्रमों में रोजगारक की बेहतरीन संभावनाएं हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, एक्सपीरेंसियल लर्निंग तथाएन्त्रोप्रोनियरशिप का स्कोप है। प्रो. नवरतन शर्मा ने कहा कि भविष्य में हैरिटेज विलेज की स्थापना के बाद इन सभी संस्थानों केविद्यार्थियों को लाइव इन हाउस ट्रेनिंग का अवसर भी मिलेगा। इमसॉर के निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने इमसॉर में उपलब्ध पंचवर्षीय इंटिग्रेटेड एमबीए पाठ्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया किइस पाठ्यक्रम में 120 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश परीक्षा के जरिए इस पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजपाल ने बताया कि वाणिज्य विभाग में एम.कॉम आनर्स पंचवर्षीय पाठ्यक्रम में 60 सीटें हैं। इसमेंदाखिले के लिए एंट्रन्स टेस्ट के देना होगा। वहीं, आईएचटीएम निदेशक डा. संदीप मलिक ने बताया कि आईएचटीएम में तीन पाठ्यक्रम-पंचवर्षीय मास्टर ऑफ होटल मैनजमेंट एंडकैटरिंग टैक्नोलोजी, चार वर्षीय बैचलर ऑफ होटल मैनजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलोजी तथा चार वर्षीय वर्षीय बैचलर ऑफ टूरिज्म एंडट्रैवल मैनजमेंट पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इन तीनों में प्रत्येक में 60 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश बारहवीं कक्षा की एकेडमिक मेरिट के आधार परदिया जाएगा। इस मौक़े पर इन विभागों की उपलब्धियों तथा प्रमुख एलुमनाई एवं रोजगार संभावनाओं की जानकारी भी दी गई। निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने कहा कि एमडीयू नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति- एनईपी 2020 की अनुपालना करते हुए विद्यार्थियों कोटैक्नोलोजी एनेबल्ड लर्निंग, कौशल विकास और एन्त्रोप्रोनियरशिप की ओर उन्मुख कर रहा है। एमडीयू के मैनजमेंट साइंसेज एंड कामर्सके विभिन्न इंटेग्रेटेड पाठ्यक्रम बारहवीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन उच्च शिक्षा विकल्प हैं। इस मीडिया इंटैरेक्शन कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने किया। इस मौक़े ओर पीआरओ पंकजनैन सहित अन्य प्राध्यापकगण मौजूद रहे।