हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन की अधिसूचना जारी, सेवानिवृत्त न्यायाधीश दर्शन सिंह होंगे चेयरमैन।

गिरीश सैनी Report

हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन की अधिसूचना जारी, सेवानिवृत्त न्यायाधीश दर्शन सिंह होंगे चेयरमैन।

रोहतक। प्रदेश में पिछड़ा वर्ग आयोग को नए सिरे से गठित किया गया है। हरियाणा सरकार की ओर से आयोग के गठन की अधिसूचना जारी की गई है। दिनांक 12 जुलाई 2022 को जारी इस अधिसूचना के मुताबिक हरियाणा के राज्यपाल द्वारा आयोग में चेयरमैन सहित पांच सदस्यों की नियुक्ति की गई है। पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश दर्शन सिंह को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। इस आयोग के सदस्यों में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के पूर्व कुलपति डॉ. एस.के. गक्खड़ और थानेसर निवासी श्याम लाल जांगड़ा शामिल हैं। अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के महानिदेशक को भी सदस्य नियुक्त किया गया है। अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के विशेष सचिव मुकुल कुमार आईएएस आयोग के सदस्य सचिव होंगे।