दिल्ली गर्ल सान्या मल्होत्रा को अपने ही शहर में लगता है डर
राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'हिट - द फर्स्ट केस' इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है।

तेलुगू फिल्म के हिंदी संस्करण में राजकुमार राव, विक्रम जयसिंह की भूमिका में नजर आने वाले हैं, वहीं सान्या मल्होत्रा, तेलंगाना राज्य की होमिसाइड इंटरवेंशन टीम (HIT) के एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब मीडिया ने अभिनेत्री से पूछा कि वह दिल्ली की रहने वाली हैं फिर भी मुंबई में अपना अधिकतर समय क्यों बिताती हैं। सान्या मल्होत्रा ने कहा कि मैं दिल्ली की रहने वाली हूं लेकिन मुझे राजधानी की तुलना में मुंबई ज्यादा सुरक्षित लगता है। अभिनेत्री ने कहा, "मैं दिल्ली से हूं लेकिन मुझे मुंबई ज्यादा पसंद है। इसके पीछे बहुत बड़ा कारण है। दरसअल, मुझे दिल्ली से ज्यादा सुरक्षित शहर मुंबई लगता है। अभिनेत्री आगे कहती हैं, 'सिर्फ मुझे नहीं दिल्ली में रहने वाली हर महिला को ऐसा लगता होगा। क्योंकि ऐसी कोई महिला नहीं होगी जिसे दिल्ली में छेड़खानी का सामना नहीं करना पड़ा हो।" सान्या मल्होत्रा इस बयान पर राजकुमार राव ने भी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता ने कहा, "यह बहुत परेशान करने वाली बात है।' हिटः द फर्स्ट केस' को दिल राजू प्रोडक्शन और टी-सीरीज के बैनर तले निर्मित किया गया है, वहीं इसके डायलॉग गिरीश कोहली द्वारा लिखे हैं। फिल्म में एक्शन, क्राइम, ड्रामा, मिस्ट्री और थ्रिलर सब कुछ देखने को मिलने वाला है। यह फिल्म 15 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।