हिंदू कॉलेज के शेखर को मिला बेस्ट कैम्पर का ख़िताब।

Girish Saini Reports

हिंदू कॉलेज के शेखर को मिला बेस्ट कैम्पर का ख़िताब।

रोहतक। सैनी कॉलेज में आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय वाईआरसी ट्रेनिंग कैंप में लाल नाथ हिंदू कॉलेज से वाईआरसी कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेश एवं डॉ. शालू जुनेजा के दिशा निर्देशन में पांच स्वयंसेवकों यश, आकाश, शेखर, हिमांशु, अनिल ने उत्साह पूर्ण भाग लिया। इस कैंप में वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग, नृत्य, गीत, कविता गायन प्रतियोगिता तथा मैनेजमेंट गेम्स आदि प्रतिस्पर्धा करवाई गई। जिसमें आठ प्रतिभागी कॉलेजों में से लाल नाथ हिंदू कॉलेज के स्वयंसेवक शेखर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेस्ट कैंपर का खिताब हासिल किया। इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने सभी स्वयंसेवकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार भविष्य में निरंतर परिश्रम करते रहे। हिंदू शिक्षण संस्थान के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा तथा अन्य पदाधिकारियों ने डॉ.राजेश, ड़ा शालू जुनेजा तथा सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी। इस मौके पर डॉ. नीलम मग्गू, डॉ. शिखा फोगाट, कुमारी मौसम आदि मौजूद रहे।