नार्थ-ईस्ट जोन इंटर-यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एमडीयू प्रथम।

Girish Saini Reports

नार्थ-ईस्ट जोन इंटर-यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एमडीयू प्रथम।
नार्थ-ईस्ट जोन इंटर-यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एमडीयू प्रथम।

रोहतक। एमडीयू की एथलेटिक्स टीम (पुरुष एवं महिला) ने भुवनेश्वर में आयोजित नॉर्थ-ईस्ट जोन इंटर-यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 113 प्वाइंट्स के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में 100 प्वाइंट्स के साथ पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की टीम दूसरे स्थान पर रही। एमडीयू के एथलेटिक कोच डॉ. रमेश सिन्धु ने बताया कि एमडीयू के खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 पदक प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है। खिलाड़ी सुम्मी ने 400 मीटर हर्डल दौड़ में नया रिकॉर्ड, सत्यदेव 800 मीटर में प्रथम, हिमांशु हैमर थ्रो में दूसरे, राहुल 20 किमी पैदल चाल में दूसरे, अजीत सौ मीटर में तीसरे स्थान पर रहे। हिमांशी मलिक ने 200, 400 मीटर में दूसरे, प्रिंसी ने दस हजार मीटर में तीसरे, मोनिका दस हजार मीटर में चौथे, प्रियंका 800 मीटर में दूसरे, दीप्ति पोल वाल्ट में दूसरे व अंजली लांग जंप में दूसरे स्थान पर रही। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा खेल निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह ढुल ने इस उपलब्धि के लिए सभी विजेता खिलाड़ियों तथा एथलेटिक कोच डॉ. रमेश सिन्धु को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि खेल के क्षेत्र में एमडीयू के खिलाड़ी नए कीर्तिमान स्थापित कर विश्वविद्यालय, प्रदेश और देश का नाम रौशन कर रहे हैं।