जीयू के पीएचडी कोर्स में दाखिले की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

Girish Saini Reports

जीयू के पीएचडी कोर्स में दाखिले की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

गुरुग्राम। शैक्षणिक सत्र 2022 -23 के लिए गुरुग्राम विश्वविद्यालय के पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सोमवार 2 जनवरी से शुरू हो रही है। जीयू प्रवक्ता कपिल ने बताया कि विभिन्न विषयों में उपलब्ध पीएचडी की 38 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए है। पीएचडी में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी 16 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। जीयू प्रशासन ने इससे संबंधित आवश्यक निर्देश जारी किए है। उपलब्ध सीटों की विस्तृत जानकारी देते हुए जीयू कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि फार्मेसी की 15, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की 4, कॉमर्स की 4, मैनेजमेंट की 8, लॉ की 4 और साइकोलॉजी की 3 सीटों सहित कुल 38 सीटों पर पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए है। प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। प्रवेश परीक्षा की तारीखों के विषय में जल्द ही जीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा। दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी जीयू वेबसाइट gurugramuniversity.ac.in पर पीएचडी प्रवेश की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।