डॉ. सुधीर कुमार बंसल को सेवानिवृति पर दी विदाई।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुधीर कुमार बंसल को उनकी सेवानिवृति पर विभाग में भावभीनी विदाई दी गई। विभागाध्यक्ष प्रो. इंद्रजीत ने प्रो. सुधीर कुमार बंसल को सेवानिवृति पर बधाई देते हुए उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भूगोल विभाग के प्रो. महताब सिंह तथा प्रो. प्रमोद कुमार ने भी प्रो. बंसल से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। डॉ. प्रदीप कुमार ने प्रो. बंसल की शिक्षण यात्रा पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष प्रो. इंद्रजीत व विभाग के प्राध्यापकों ने इस मौके पर प्रो. बंसल के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। प्रो. बंसल ने भी अपने विभागीय अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि विभाग की विकास यात्रा में उनका सहयोग सदैव बना रहेगा। प्रो. बंसल की धर्मपत्नी सीमा बंसल भी इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद रहीं। उल्लेखनीय है कि प्रो. सुधीर कुमार बंसल ने वर्ष 1991 से 2022 तक भूगोल विभाग में बतौर प्राध्यापक अपनी सेवाएं दी। उनके निरीक्षण में 11 शोधार्थियों ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। वहीं 40 शोधार्थियों ने एम.फिल का लघु शोध लेखन पूरा किया। प्रो. बंसल ने अपने शैक्षणिक जीवन में सौ से अधिक व्याख्यान देश-विदेश में आयोजित सम्मेलनों में दिए। उनके 40 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हुए।