जिलाधिकारी के हाथों नई रेंजर साइकिल पाकर लौट आई छात्र के चेहरे पर मुस्कान*
संवादाता:- बच्चे भारती बहराइच
कलेक्ट्रेट कार्यालय पर उत्तर प्रदेश तालीमी सोसायटी के सहयोग से जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र अमन कुमार को एक नई रेंजर साइकिल प्रदान की जिसकी पिछले दिनों मार्केट से उस समय साइकिल गायब हो गई थी जब वह अपने कालेज से किसी जरूरत के तहत बाजार आया । बताया जाता है अमन कुमार पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम मोतीपुर पोस्ट मोतीपुर कलां थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती जो राजकीय पॉलिटेक्निक बहराइच में डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र है और थारू जनजाति का हैं, कालेज से लौटते समय विक्रम होटल के पास से किसी ने उसकी साइकिल पर उस समय हाथ साफ कर दिया जब वह किसी सामान को खरीदने के लिये रोड किनारे साइकिल खड़ी कर दुकान पर गया हुआ था वापसी पर साइकिल गायब देख वह घबरा गया और इधर उधर तलाश करना शुरू कर दिया एक 16,17 वर्ष के बच्चे को परेशान देख वहां मौजूद सभासद अफसर हुसैन, सभासद शकील मिर्ज़ा और कामरान ने जब उससे जानकारी हासिल की और उन्हें जब यह मालूम पड़ा कि वह छात्र है और थारू जन जाति से है वह लोग भी हमदर्दी में उसकी साइकिल की तलाश में जुट गये तमाम प्रयास के बाद भी उसकी साइकिल नही मिल सकी एक छात्र की साइकिल गायब हो जाने की सूचना तालीमी सोसाइटी के अध्यक्ष डा0 मो0 आलम सरहदी तक पहुंची उन्होंने छात्र अमन से सहानभूति प्रकट करते हुवे उसे नई साइकिल दिलाने का भरोसा दिया जिससे कि उसे कालेज आने जाने में परेशानी ना हो बुधवार को सभी साथियों के सहयोग से इस होनहार छात्र के उज्जवल भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए कि उसकी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न न हो एक नई रेंजर साइकिल की व्यवस्था की गई और कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के हाथों नई रेंजर साइकिल की चाबी छात्र अमन कुमार को सौंपी गई नई रेंजर साइकिल पाकर मायूस छात्र का चेहरा खिल उठा। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि शासन से छात्र अमन कुमार के अनुरोध को देखते समाजिक संस्था तालीमी सोसायटी के माध्यम से इनको साइकिल दी जा रही है मैं अमन को निर्देशित करता हूँ अनुरोध करता हूँ कि पढ़ाई को अच्छे ढंग से करो जिससे कि आज जो आपके साथ घटना हुई है उसको रोकने के काबिल बनो क्यों कि योग्यता ही व्यकित को महान बनाती है