आईएचटीएम के विद्यार्थियों ने किया सूरजकुंड शिल्प मेला का भ्रमण।

Girish Saini Reports

आईएचटीएम के विद्यार्थियों ने किया सूरजकुंड शिल्प मेला का भ्रमण।

रोहतक। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) के विद्यार्थियों के दल ने शुक्रवार को सूरजकुंड शिल्प मेला का भ्रमण किया। आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया तथा एफडीसी निदेशक प्रो. संदीप मलिक ने विद्यार्थियों के इस दल को सूरजकुंड मेला के लिए रवाना किया। विद्यार्थियों के दल ने इस शैक्षणिक टूर में सूरजकुंड शिल्प मेला में भारतीय लोक परंपराओं व सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शिल्प एवं परंपराओं के बारे में जाना। इसके साथ ही भारत के हस्तशिल्प, हथकरघा और सांस्कृतिक ताने-बाने की समृद्धि और विविधता को भी करीब से महसूस किया। विद्यार्थियों ने इस मेले में हस्तशिल्प के साथ-साथ बहु-व्यंजन फूड कोर्ट के साथ-साथ मनोरंजन, साहसिक खेल तथा जॉय राइड का भी आनंद लिया। डॉ. अनूप कुमार ने इस शैक्षणिक टूर के लिए विवि प्रशासन का आभार जताया।