UPSC CSE Prelims 2022: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा शुरू, जानें गाइडलाइंस

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2022 का आयोजन रविवार 05 जून, 2022 को किया जा रहा है।

UPSC CSE Prelims 2022: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा शुरू, जानें गाइडलाइंस

देशभर में केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं में रिक्त 1000 से अधिक पदों पर भर्ती के लए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में लगभग नौ से 10 लाख उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं। पहली पारी की परीक्षा सुबह नौ साढ़े बजे से साढ़े 11 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर ढ़ाई बजे से शुरू होगी।सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में कुल 400 अंकों के दो पेपर होंगे। इसमें पहला पेपर 200 अंकों के लिए सामान्य अध्ययन का होगा। इसमें विज्ञान, इतिहास, भूगोल, तकनीक और करेंट अफेयर्स आदि से सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, 200 अंकों के लिए सीसैट का पेपर होगा। इस पेपर में अंग्रेजी, एप्टीट्यूड आदि के प्रश्न पूछे जाएंगे। UPSC CSE Prelims 2022: परीक्षा के दौरान इन बातों का रखें ख्याल अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र लेकर ही केंद्र पर पहुंचे, बिना इसके उन्हें केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। अभ्यर्थी अपने साथ में एक वैध पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आएं। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना न भूलें। UPSC CSE Prelims 2022: परीक्षा में ये कार्य बिल्कुल न करें- अभ्यर्थी परीक्षा में देरी से न पहुंचें, अन्यथा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में आस-पास में ताक-झांक या पूछताछ न करें। अभ्यर्थी परीक्षा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या नकल की सामग्री लेकर न जाएं। अभ्यर्थी बिना अनुमति लिए अपनी सीट को न छोड़ें। UPSC CSE Prelims 2022: नए अपडेट के लिए वेबसाइट देखें इससे पहले आयोग की ओर से परीक्षा का प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा को लेकर देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया था। जिन उम्मीदवारों ने अब तक प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है, वे परीक्षा तिथि से पहले अपना प्रवेश पत्र संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। हम इस खबर में आपको सिविल सेवा परीक्षा से जुड़े नए अपडेट्स बारे में जानकारी पाने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करते रहें।