भाषण प्रतियोगिता में मुस्कान व रशिका प्रथम।

Girish Saini Repots

भाषण प्रतियोगिता में मुस्कान व रशिका प्रथम।

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में छात्र परामर्श प्रकोष्ठ के तहत एक्सप्रेस योरसेल्फ:कॉलेज लाइफ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने कहा कि विद्यार्थी स्कूल से कॉलेज में प्रवेश करते हैं तो उनके जीवन में काफी बदलाव आते है। इस तरह के बदलावों को साझा करने के लिए उन्हें यह मंच दिया गया है। डॉ. नीलम मग्गू ने कहा कि महाविद्यालय का जीवन विद्यार्थियों को संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए अवसर प्रदान करता है। छात्र परामर्श प्रकोष्ठ की संयोजक चंदना जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मंच संचालन सोनम ने किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. नीलम मग्गू, चंदना जैन व डॉ. नीतू अनेजा ने निभाई। इस प्रतियोगिता मे प्रथम मुस्कान व रशिका, द्वितीय अनुज व महक तथा तृतीय भूमिका व मुस्कान रहे। सांत्वना पुरस्कार पलक व काजल को मिला।