हिंदू कॉलेज में योगाभ्यास कार्यशाला संपन्न।
Girish Saini Reports

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में योग प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित 7 दिवसीय सूर्य नमस्कार कार्यशाला वीरवार को संपन्न हुई। अंतिम दिन कार्यशाला का आरंभ डॉ. रौनक गायत्री मंत्र के साथ किया। इसमें 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। डॉ. रौनक ने विद्यार्थियों से सूर्य नमस्कार को नियमित रूप से करने का आह्वान किया।कार्यशाला में अनिला बठला ने सूर्य नमस्कार के लाभ बताए। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग हमारे शरीर से नकारात्मक और मानसिक रोगों को दूर करने में सहायता करता है। मौसम ने तनाव भरे जीवन में योग को तनाव दूर करने का साधन बताया। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने प्रतिभागी विद्यार्थियो को प्रमाणपत्र वितरित किए। इस योगाभ्यास कार्यशाला का समापन शांति पाठ के साथ हुआ। इस मौके पर डॉ. शिखा फोगाट, सुमित सहित प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।