आतिथ्य सत्कार के क्षेत्र में रोजगार एवं उद्यमिता की संभावनाओं के बारे में की चर्चा।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) में ओबेरॉय होटल्स एंड रिजॉर्ट्स के पूर्व एग्जीक्यूटिव शेफ, मेंटर एंड कोच डॉ. राजीव गुलशन ने विजिट की। डॉ. राजीव गुलशन ने अपनी विजिट के दौरान आईएचटीएम के शिक्षकों से इंटरैक्शन किया। इस दौरान उन्होंने हास्पिटैलिटी, कुलीनरी तथा टूरिज्म के क्षेत्र में रोजगार एवं उद्यमिता की अपार संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया। आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने डॉ. राजीव गुलशन का स्वागत करते हुए उन्हें आईएचटीएम की प्रगति यात्रा तथा यहां संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर के निदेशक तथा आईएचटीएम प्रोफेसर डॉ. संदीप मलिक, डॉ. गोल्डी पुरी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सुमेघ, डॉ. गुंजन मलिक, डॉ. ज्योति तथा डॉ. शिल्पी मौजूद रहे।