गुजविप्रौवि हिसार में वाद-विवाद प्रतियोगिता: भावना प्रथम, योगिता द्वितीय रही।
Girish Saini Reports

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के स्पीकाथॉन क्लब के सौजन्य से विद्यार्थियों के लिए -क्या भारतीय राजनीति में मुफ्त सुविधा देने की संस्कृति लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ है विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने संचार कौशल में सुधार के लिए विद्यार्थियों को मंच प्रदान करने के लिए स्पीकाथॉन क्लब के निरंतर प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका एचएसबी विभाग से डॉ. कोमल ढांडा, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग से बिजेंद्र कौशिक व मोनिका सिहाग ने निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने की। इस कार्यक्रम में 25 प्रतियोगियों सहित 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रस्ताव के पक्ष में बोलने वाले विद्यार्थियों ने तर्क दिया कि राजनीतिक दल सिर्फ वोट बैंक को आकर्षित करने के लिए, राज्य की अर्थव्यवस्था पर वित्तीय प्रभाव का आकलन किए बिना चुनाव के दौरान वादे करते हैं। प्रस्ताव के विपक्ष में बोलने वाले विद्यार्थियों ने कहा कि पूरी व्यवस्था का अंतिम लक्ष्य समाज के वंचित वर्ग का कल्याण होना चाहिए। इसलिए ऐसी कोई भी योजना लोकतंत्र को उसकी सार्थकता की ओर ले जाने में मदद करती है। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए तथा प्रतिभागियों को विषय वस्तु पर अधिक काम करने तथा दूसरे पक्ष के तर्कों का प्रतिवाद अच्छे तरीके से करने का सुझाव दिया। सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि एमबीए प्रथम वर्ष की भावना मित्तल ने प्रथम, बीएससी रसायन विज्ञान द्वितीय वर्ष से योगिता यादव ने द्वितीय तथा बीएससी रसायन विज्ञान द्वितीय वर्ष की प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्पीकाथॉन क्लब के समन्वयक दीपक ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।।