*निकाय चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिला तो हाउस टैक्स ऑफ और वाटर टैक्स करेंगे माफ - संजय सिंह*

anant tripathi report

*निकाय चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिला तो हाउस टैक्स ऑफ और वाटर टैक्स करेंगे माफ - संजय सिंह*

*लखनऊ - 12 मार्च* आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने निकाय चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय में महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने समय-समय पर जन मुद्दों को उठाया और उसके लिए सड़कों पर संघर्ष किया और यही कारण है कि प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी का विस्तार सबसे तेजी के साथ हो रहा है. संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 763 नगर निकायों में से 633 नगर निकायों में आम आदमी पार्टी अपने प्रभारी घोषित कर रही है. इसी संदर्भ में उन्होंने विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि नगर पालिकाओं में 164 प्रभारी, नगर पंचायत में 435 प्रभारी और नगर निगम में 34 प्रभारी बनाए जा रहे हैं. सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी वर्गों में चेयरमैन पद, मेयर पद पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और उन्होंने विश्वास जताया कि देश की जनता ने एक अवसर प्रधानमंत्री मोदी को दिया एवं मुख्यमंत्री योगी को दिया तो उत्तर प्रदेश की जनता इस बार आम आदमी पार्टी को भी अवसर जरूर देगी क्योंकि वैसे भी नगर निकाय का चुनाव तो शहरों की सफाई के लिए होता है और आप का तो चुनाव चिन्ह झाड़ू है तो झाड़ू वालों को एक अवसर जनता को अवश्य देना चाहिए. सांसद सिंह ने कहा कि आज देश की जनता अरविंद केजरीवाल के सिद्धांतों से अत्यधिक प्रभावित है और यही कारण है कि दिल्ली की जनता ने तीन बार अरविंद केजरीवाल को चुना क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री केजरीवाल का शिक्षा, स्वास्थ्य , चिकित्सा, यातायात, बिजली-पानी का मॉडल पसंद आया और इन्हीं मुद्दों पर जनता ने पंजाब की कमान भी आम आदमी पार्टी को सौंप दी. संजय सिंह ने बात को जारी रखते हुए कहा कि इन्हीं सिद्धांतों पर आज वह घोषणा करते हैं कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी विजयी होता है वहां हम *हाउस टैक्स हाफ और वॉटर टैक्स माफ* करेंगे साथ ही शहर की सफाई की उच्च व्यवस्था की जाएगी. *