घुटने भर पानी में चलकर जलभराव का जायजा लिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने
अमृत योजना में हुए करोड़ों के घोटालों का नतीजा आज सबके सामने, सरकार इसकी सीबीआई से जांच करवाए: हुड्डा गिरीश सैनी

रोहतक। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को रोहतक में घुटनेभर पानी में चलकर बारिश के बाद हुए जलभराव का जायजा लिया। उन्होंने अलग-अलग इलाकों और घरों में जाकर हालात देखे और लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार व प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं। लोगों का फर्नीचर व अन्य सामान भीगकर खराब हो गया। कई जगह जलभराव की वजह से घर में करंट भी आ गया। शहर की गलियां व सड़कें बरसाती पानी से लबालब होने के कारण आवाजाही बाधित हुई। लेकिन सरकार की तरफ से किसी ने उनकी सुध नहीं ली। इस दौरान लोगों ने कहा कि प्रशासन ने ना जलभराव को रोकने लिए कोई इंतजाम किया और ना ही जल निकासी की कोई व्यवस्था की जाती है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोगों की स्थिति बेहद दयनीय है। हालात 1995 की बाढ़ जैसे हो गए हैं, लेकिन सरकार व प्रशासन सोए पड़े हैं। सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। सीवरेज व जल निकासी की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए बनी अमृत योजना में हुए सैंकड़ों करोड़ के घोटाले का खामियाजा आज प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। रोहतक, गुड़गांव, फरीदाबाद समेत पूरे हरियाणा में अमृत योजना के नाम पर सैंकड़ों करोड़ के घोटाले हुए। खुद भाजपा नेताओं ने इसके आरोप लगाए। लेकिन, आज तक इसकी कोई जांच नहीं हुई। सरकार बिना देरी के इसकी सीबीआई से जांच करवाए। हुड्डा ने कहा कि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार को युद्ध स्तर पर कार्य करना होगा। मौसम की पहली बारिश ने ही सरकारी दावों की पोल खोल दी। आने वाले दिनों में ऐसी स्थिति दोबारा न हो उसके लिए तुरंत कारगर कदम उठाने होंगे। उन्होंने जल्द से जल्द जल निकासी के स्थायी समाधान के लिए इंतजाम करने की मांग की। साथ ही जिन लोगों को जलभराव की वजह से नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाए।