पुलिस ने एक गैंगस्टर अपराधी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने एक गैंगस्टर अपराधी को किया गिरफ्तार RAJESH KUMAR report

पुलिस ने एक गैंगस्टर अपराधी को किया गिरफ्तार

टिकैतनगर, बाराबंकी थाना टिकैतनगर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित गोकश/ इनामिया अभियुक्त को एक अदद अद्धी अवैध 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया- गुरुवार को थाना टिकैतनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 204/2022 धारा 3(1) यु0पी0गैंगेस्टर एक्ट थाना टिकैतनगर से सम्बंधित इनामिया(25000 रू0) अभियुक्त नसरू पुत्र बली उर्फ कली निवासी ग्राम चिर्रा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को एक अदद अद्धी अवैध 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स बाराबंकी द्वारा जनपद बाराबंकी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी रामसनेही घाट के पर्यवेक्षण में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना टिकैतनगर पुलिस टीम द्वारा समय- 09.05 बजे इरशाद नगर तिराहे से मु0अ0सं0 204/22 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना टिकैतनगर से सम्बंधित वांछित गोकश /इनामिया ( 25000 रू0) अभियुक्त नसरू पुत्र बली उर्फ कली निवासी ग्राम चिर्रा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को एक अदद अद्धी अवैध 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 215/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । गोकश/ इनामिया अभियुक्त नसरू पुत्र बली उर्फ कली निवासी ग्राम चिर्रा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पूर्व में कई आपराधिक मुकदमें पंजीकृत है पुलिस टीम में प्र.नि. श्री अजय कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 अंजेश सिंह प्रभारी चौकी सुखीपुर,हे0का0 इन्द्रजीत यादव, का0 अनिल कुमार, का0 गर्जन सिंह मौजूद रहे।