ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में गुजविप्रौवि के पांच विद्यार्थियों का चयन। प्लेसमेंट ड्राइव में गुजविप्रौवि के पांच विद्यार्थियों का चयन।
Girish Saini Reports

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से बेंगलुरु आधारित कंपनी इंटेलीपैट सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया है। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्लेसमैंट निदेशक प्रताप सिंह ने कहा कि इंटेलीपैट कंपनी अग्रणी ऑनलाइन शिक्षा प्रदाता कंपनियों में से एक है। यह शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों व विश्वविद्यालयों जैसे आईआईटी मद्रास, आईआईटी रुड़की, आईआईटी गुवाहाटी, आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट आदि के साथ पाठ्यक्रम तैयार करती है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा, ऑनलाइन जीडी व ऑनलाइन साक्षात्कार सहित ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया में 84 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया है। सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में में बीटेक सीएसई के आदित्य सोनी, मोहित व शिवानी, बी.टेक ईई की शालिनी तथा एमबीए मार्केटिंग की काजल वर्मा शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों को 7.5 लाख रुपये वार्षिक पैकेज का ऑफर दिया गया है। चयनित विद्यार्थी फरवरी 2023 में ही कंपनी में शामिल हो जाएंगे