अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर निकली पुलिस, सड़क के रास्ते कड़ी सुरक्षा में लाया जाएगा यूपी*

कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की टीम निकल चुकी है। अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाया जा रहा है। यहां अपहरण के एक पुराने मामले में 28 मार्च को उसकी पेशी होनी है। अतीक अहमद को अहमदाबाद से सड़क के रास्ते से यूपी लाया जा रहा है। जब अतीक अहमद को साबरमती जेल से यूपी लाने के लिए पुलिस वहां पहुंची थी तब वहां जेल के बाहर काफी गहमागहमी थी। पुलिस के जवान वहां कड़ी सुरक्षा के बीच तैनात थे। जब अतीक अहमद को साबरमती जेल से बाहर निकाला गया तब उस वक्त की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। वहां भारी पुलिस बल की तैनाती थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतीक अहमद को जेल से निकाल कर पुलिसवैन में बैठाया गया था।